
शिमला। हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से तापमान में उछाल आया है. अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है. मंडी में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जहाँ अधिकतम तापमान सात डिग्री बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. ऊना में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 8 मार्च तक मौसम साफ़ रहेगा. 9 मार्च से ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 मार्च तक रह सकता है.
सबसे ठंडा इलाका लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान -12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद इसी जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान -9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, अधिकतम तापमान में 6.7 डिग्री की वृद्धि के कारण ताबो शिमला से ज़्यादा गर्म रहा. ताबो का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि शिमला का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गुरुवार सुबह शिमला सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बाद में धूप खिल गई. मौसम साफ़ होने के बाद मनाली-केलंग मार्ग पर एकतरफ़ा यातायात शुरू हो गया है.
चंबा-तीसा-सलूणी मार्ग पर पुखरी के पास भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.