पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी इलाके में वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना बालदवाला गांव के पास हुई. विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से पैराशूट की मदद से विमान से बाहर निकल गया.
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर बताया कि जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जब अंबाला के पास इसमें खराबी आ गई. पायलट ने किसी भी आबादी वाले इलाके से दूर विमान को उतारने की कोशिश की, लेकिन यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पेड़ों से टकराता हुआ एक खाई में जा गिरा. इसके बाद उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया. विमान के कुछ हिस्से आसपास के इलाके में बिखरे हुए मिले हैं.
Pls read:SC: IAS अधिकारी अक्सर IPS और IFS अधिकारियों पर जमाते हैं धाक- सुप्रीम कोर्ट