Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आठ घरों पर चला बुलडोज़र

खबरें सुने

लुधियाना/अमृतसर। पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना के खन्ना और अमृतसर में आठ घरों को ढहा दिया. ये घर नशा तस्करी से कमाए गए पैसों से बनाए गए थे और ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके बनाए गए थे. गिराए गए घरों में दो महिला नशा तस्करों के घर भी शामिल हैं. यह ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

खन्ना में पुलिस ने छह नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया. इनमें महिला नशा तस्कर महिंदरो और शिंदी के अलावा असलम, सुनील, पप्पू और गुलशन के घर शामिल हैं. सुनील नशे के मामले में लुधियाना जेल में बंद है जबकि असलम फरार है. इन सभी पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

अमृतसर में पुलिस ने संदीप सिंह सोनू नाम के एक नशा तस्कर के घर को ढहाया. संदीप हाल ही में बठिंडा जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. उस पर भारत-पाक सीमा के पास ड्रोन से मादक पदार्थ मंगवाने का आरोप है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, संदीप के पाकिस्तान से संबंध हैं.

पंजाब सरकार ने 26 फरवरी को ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत अब तक 16 नशा तस्करों के घरों को ढहाया जा चुका है. यह पहली बार है जब राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

 

Pls read:Punjab: सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश, दो महिलाओं समेत पांच पर मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *