
चंडीगढ़: पंजाब मेल में एक टिकट निरीक्षक (TTE) पर IIT दिल्ली की एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। छात्रा के पास कंफ़र्म टिकट होने के बावजूद TTE ने रात डेढ़ बजे उसे सोते समय जगाया और उसका कंबल और चादर खींच ली।
फरीदकोट निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी 5 फ़रवरी को फरीदकोट से दिल्ली जाने के लिए पंजाब मेल के B1 कोच के थर्ड एसी में सवार हुई थी। उसकी सीट संख्या 27 थी और टिकट कंफ़र्म था (PNR नंबर: 2329499027)। रात क़रीब डेढ़ बजे TTE ने आकर उसकी बेटी का कंबल और चादर खींच ली और उसे सीट से उठाने लगा। जब लड़की ने कहा कि उसका टिकट कंफ़र्म है तो TTE उसे गाली-गलौज करने लगा।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रेल मंत्री से इंसाफ़ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस तरह कोई भी बेटी अकेले ट्रेन में सफ़र नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी बताया कि फ़िरोज़पुर मंडल कार्यालय में इस तरह की कई शिकायतें लंबित हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Pls read:Punjab: सभी स्कूलों में पंजाबी अनिवार्य, सीबीएसई के नए पैटर्न पर विवाद