रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के बांसबाड़ा-जलई मोटर मार्ग पर एक गुलदार देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दो दिन पहले ही इस गुलदार ने एक महिला को मार डाला था, जिसके बाद वन विभाग ने इसे आदमखोर घोषित कर दिया है।
रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में मंगलवार शाम सर्वेश्वरी देवी (65) खेत में घास काट रही थीं, तभी गेहूं की फसल में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों और पड़ोसियों के शोर मचाने पर भी गुलदार महिला को मारकर ही वहां से भागा।
घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में गुलदार का आतंक है। तीन दिन पहले ही लम्वाड़ में एक महिला को घायल किया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। गांव के आसपास गश्त की जा रही है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में क्षेत्रवाद की राजनीति जारी, मंत्री सुबोध उनियाल का बयान वायरल