Uttarakhand: अमित शाह 14 फ़रवरी को राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में होंगे शामिल – The Hill News

Uttarakhand: अमित शाह 14 फ़रवरी को राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में होंगे शामिल

हल्द्वानी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फ़रवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी आएंगे। उनके दौरे के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।

यातायात प्रतिबंध:

  • 14 फ़रवरी को सुबह 7 बजे से हल्द्वानी में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

  • दोपहर 12 बजे से अमित शाह के जाने तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

  • बरेली रोड, रामपुर रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड, अल्मोड़ा-भवाली रोड और नैनीताल रोड पर छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा (पूरी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी देखें)।

  • दोपहर 12 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इंद्रानगर फाटक और ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन बंद रहेगा।

  • दोपहर 12 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर सभी सामान्य वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

समारोह में शामिल होने वालों के लिए निर्देश:

  • पास दिखाने पर ही गोलापुर स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।

  • सभी पास धारकों को दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।

  • पास धारक नारीमन चौराहे से होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे और निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

  • स्टेडियम के आसपास पार्किंग से शटल सेवा उपलब्ध होगी।

VVIP, VIP, मीडिया, बसों और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं (पूरी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी देखें)।

 

PLs read:Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेल: कयाकिंग और कैनोइंग में सर्विसेज और उत्तराखंड का दबदबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *