US: पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर, तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

खबरें सुने

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। 13 फरवरी की रात व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात थी। इस दौरे में प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें और एलन मस्क समेत कई दिग्गज बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत भी शामिल है।

अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। गबार्ड एक सैन्य अधिकारी रह चुकी हैं और इराक व कुवैत में सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका में हिंदू समुदाय के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। हालांकि खुद को हिंदू मानने वाली गबार्ड भारतीय मूल की नहीं हैं। वह पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य थीं, लेकिन 2022 में रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं।

पीएम मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”

एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे ब्लेयर हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर थे, जहां उन्होंने AI समिट में हिस्सा लिया था।

 

Pls read:US: मोदी को हराना चाहती थी अमेरिकी संस्था USAID

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *