
रुद्रपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया और खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने वेलोड्रोम में साइकिलिंग भी की. इसके बाद उन्होंने पुरुष वर्ग की टीम परस्यूट स्पर्धा के विजेताओं को पदक और पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया. विजेताओं में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (स्वर्ण), पंजाब (रजत) और राजस्थान (कांस्य) शामिल रहे. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन किया और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया गया था और इससे पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है. उन्होंने बताया कि खेलों के आयोजन में लगभग 20 हजार लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक लगभग 33 पदक जीत चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर के वेलोड्रोम की देशभर के खिलाड़ी सराहना कर रहे हैं. प्रदेश में कई जगह बहुउद्देश्यीय हॉल बनाए गए हैं और खटीमा, चकरपुर तथा टनकपुर में भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में 11 अलग-अलग जगहों पर हो रही ये प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होंगी. राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने 46वीं वाहिनी पीएसी में शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
Pls read:Uttarakhand: ‘यहां पाॅजिटिव वाइब्स, खेल लायक अच्छा माहौल’- दीपिका