
नई दिल्ली: प्रयागराज में मंगलवार रात महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कुछ के हताहत होने की भी सूचना है। इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम मोदी ने सुबह से चार बार उनसे बात कर हालात का जायजा लिया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है।” उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री ने सीएम योगी से बातचीत कर तत्काल सहायता के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

संगम नोज की ओर जाने से बचें: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगदड़ के बाद कुंभ मेला क्षेत्र के अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जिस घाट के पास हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने से बचें। उन्होंने बताया कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। सीएम योगी ने सभी से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा है।
कैसे मची भगदड़?
मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग बैरिकेडिंग तोड़कर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए, जिससे भगदड़ मच गई।