Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलः महिला खिलाड़ियोें का होगा अनूठा स्वागत – The Hill News

Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलः महिला खिलाड़ियोें का होगा अनूठा स्वागत

खबरें सुने
  • वेलकम किट में सेनेटरी नैपकिन और महिला स्वास्थ्य से जुड़ा अन्य सामान भी मिलेगा
  • रेडक्लिफ हाइजीन कंपनी के साथ खेल विभाग का एमओयू
  • महिला स्वास्थ्य विषय पर प्रभावी संदेश देंगे राष्ट्रीय खेल

उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे राष्ट्रीय खेल महिला स्वास्थ्य का प्रभावी संदेश भी देंगे। इसके लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने अनूठी पहल की है। इसमें महिला खिलाड़ियों को दिए जाने वाले वेलकम किट में पीसेफ सेनेटरी पैड के साथ ही सेनिटाइजर, बायोडिग्रेडबल टैम्पोन आदि सामान उपलब्ध कराया जाएगा। खेल विभाग का इस संबंध में रेडक्लिफ हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड (आरएचपीएल) के साथ करार हुआ है।

आरएचपीएल कंपनी ने पीसेफ ब्रांड के दस हजार सेनेटरी नैपकिन के पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इनमें से 5300 पैकेट महिला खिलाड़ियों के लिए होंगे। आयोजन स्थल पर कंपनी का स्टाॅल भी लगेगा। बाकी पैकेट इन स्टालों में उपलब्ध रहेंगे और जरूरत के हिसाब से महिला मेहमानों को उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इसके अलावा, 5300 यूनिट पेक सेफ टायलट सीट सेनिटाइजर 25 मिली लीटर मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। 600 यूनिट पीसेफ बायोडिग्रेडबल टैम्पोन भी वेलकम किट का हिस्सा रहेगा।

महिला स्वास्थ्य पर आयोजित होगा सत्र
खेल विभाग के साथ हुए करार में आयोजन के दौरान एक सत्र भी प्रस्तावित किया गया है, जिसमें महिला स्वास्थ्य से जुडे़ विषय पर चर्चा होगी। कंपनी के स्टाॅल पर दो वाॅलंटियर उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। महिला वाॅलंटियर को प्राथमिकता दी जाएगी।
————————————-
38 वें राष्ट्रीय खेल महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश देने का प्रभावी माध्यम भी साबित हों, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी इस तरह से डिजाइन की गई है कि खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो देखने को मिले ही, अच्छे संदेश भी पूरे देश तक प्रसारित हों।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में मादक पदार्थों के निस्तारण का विशेष अभियान, करोड़ों का माल जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *