
देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इनमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, लोहाघाट के भवन एवं छात्रावास के शेष निर्माण कार्य, नैनीताल के कैंची धाम में सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, बहुमंजिला कार पार्किंग और पैदल सेतु निर्माण शामिल हैं।

बैठक में बद्रीनाथ धाम में पावर ग्रिड द्वारा प्रायोजित वन-वे लूप रोड और स्टेट फसाड एन्हांसमेंट वर्क, शेषनेत्र झील के लेकफ्रंट डेवलपमेंट कार्य, एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित आईएसबीटी बिल्डिंग रीफर्बिशमेंट एंड पार्किंग डेवलपमेंट (फेज ए) के पुनरीक्षित आगणन और महासू देवता हनोल में लंगर हॉल तथा धर्मशाला निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
इस बैठक में सचिव नितेश कुमार झा सहित नियोजन, वित्त, पर्यटन, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Pls read:Uttarakhand: अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी