बटाला (गुरदासपुर): पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात गुरदासपुर जिले के बटाला में घनिए के बांगर थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। हालांकि ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पिछले 20 दिनों में चौथा हमला
पिछले 20 दिनों में राज्य के थानों पर यह चौथा हमला है। इससे पहले अमृतसर के बंद थाने और मजीठा थाने पर हुए ग्रेनेड हमलों में धमाके हुए थे, जबकि दो अन्य थानों पर ग्रेनेड फटने से बच गए थे।
सुबह पता चला हमले का
घनिए के बांगर थाने पर हुए हमले की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब एक पुलिसकर्मी ने थाने में ग्रेनेड पड़ा देखा। इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया और थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
बाइक सवारों पर शक
हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि रात करीब 10:30 बजे एक बाइक पर दो लोग उधर से गुजरे थे, जिन पर ग्रेनेड फेंकने का शक है।
पुलिस अलर्ट मोड पर
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 15 दिसंबर को कादियां में एक श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के मद्देनजर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. ग्रेनेड मिलने की सूचना मिलते ही एआईजी नौनिहाल सिंह, डीआईजी सतिंदर सिंह, एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर सहित जांच एजेंसियों के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। थाने के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया का नाम आया सामने
पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पंजाब में थानों पर पहले हुए ग्रेनेड हमलों में अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासियां का नाम सामने आया था। इस मामले में जर्मनी में रहने वाले गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया का नाम भी सामने आया है।
बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने एक पोस्ट डालकर घनिए के बांगर थाने सहित अन्य थानों पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में इन हमलों के लिए हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया को जिम्मेदार ठहराया गया है.
Pls read:Punjab: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले सीएम मान ने की मुलाकात