खनौरी (संगरूर): खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है। 17 दिनों से अनशन पर बैठे डल्लेवाल का स्वास्थ्य अब चिंताजनक स्थिति में पहुँच गया है।
डॉक्टरों ने जताई चिंता:
विदेश से डल्लेवाल का चेकअप करने आए डॉक्टर करण जटवानी ने बताया कि उनका शरीर अब खुद को ही खा रहा है। किडनी और लिवर कमजोर हो रहे हैं और किसी भी समय फेल हो सकते हैं। हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें तुरंत इलाज की ज़रूरत है, वरना स्थिति और बिगड़ सकती है। उनका वजन साढ़े बारह किलो से ज़्यादा कम हो गया है।
डल्लेवाल की किसानों से अपील:
डल्लेवाल ने सोशल मीडिया के ज़रिए किसानों से अपील की है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुँचें और आंदोलन को मज़बूत करें।
आंदोलन तेज करने का ऐलान:
किसान नेताओं लखविंदर सिंह ओलख और अभिमन्यु कोहाड़ ने ऐलान किया है कि सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। डल्लेवाल की मांगों का एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। 13 दिसंबर को देशभर में किसान केंद्र और राज्य सरकारों के पुतले फूंकेंगे। 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
किसान नेताओं की चेतावनी:
किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर डल्लेवाल को अनशन के दौरान कुछ हुआ तो उसकी ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
Pls read:Punjab: मजीठिया का दावा, बादल पर हमले में शामिल दूसरे शख्स के भी आतंकी कनेक्शन