Uttarakhand: 5 IPS अधिकारियों के तबादले, राष्ट्रीय खेलों के प्रभारी ADG अमित सिन्हा से वापसी ली गई एक ज़िम्मेदारी – The Hill News

Uttarakhand: 5 IPS अधिकारियों के तबादले, राष्ट्रीय खेलों के प्रभारी ADG अमित सिन्हा से वापसी ली गई एक ज़िम्मेदारी

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड में शासन ने 5 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के पदभार में बदलाव किए हैं। सचिव गृह शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अमित सिन्हा से CCTNS और दूरसंचार की ज़िम्मेदारी वापस ले ली गई है।

अन्य तबादले:

  • ADG वी मुरुगेशन को ADG अपराध एवं कानून-व्यवस्था बनाया गया है।

  • ADG एपी अंशुमान को DG CCTNS और दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

  • अभिसूचना में तैनात राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक (IG) गढ़वाल नियुक्त किया गया है।

  • IG गढ़वाल करन सिंह नगन्याल को अभिसूचना मुख्यालय में IG सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट:

हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म और त्यूणी में नाबालिग की मौत के मामले में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने पुलिस से दोनों मामलों की रिपोर्ट तलब की है और पीड़ित परिवारों से मिलने की बात कही है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल आयोग को भी पत्र लिखकर ऐसे मामलों में सख्त कारवाई की मांग की है।

ट्रैफिक पुलिस ने की ग्रामीणों से बैठक:

ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने मोहल्ला समिति के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे लगाने और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाने जैसे सुझाव दिए। पुलिस ने जल्द ही स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया है।

 

PLs read:Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले: आवास नीति समेत कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *