- स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर सुधार ट्रस्टों के समूह चेयरमैनों और ई.ओज़ के साथ बैठक में तालमेल पर दिया जोर
चंडीगढ़, 22 नवंबरः
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ रवजोत सिंह ने सूबे के नगर सुधार ट्रस्टों के लंबित मामलों का तुरंत समाधान करने की बात कही है। इसके साथ ही शहरों के योजनाबद्ध विकास और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ट्रस्टों को संबंधित संस्थानों के साथ अच्छे तालमेल पर जोर दिया है।
डॉ रवजोत सिंह ने आज यहां म्यूसिपल भवन में सूबे के समूह नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों और ई.ओज़ के साथ ट्रस्टों से संबंधित अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा जमीनी स्तर पर कुशल प्रशासन मुहैया करवाने की हिदायतों के तहत स्थानीय निकाय विभाग में नगर सुधार ट्रस्ट महत्वपूर्ण कड़ी है।
बैठक में डॉ रवजोत सिंह ने नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों से उनके ट्रस्टों से संबंधित समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनके ट्रस्टों के विभिन्न मुद्दों का निपटारा करने के लिए सुझाव दिए।
डॉ रवजोत सिंह ने अधिकारियों को कहा कि नगर सुधार ट्रस्टों को मजबूत करने के लिए चेयरमैनों को आवश्यक सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिए ट्रस्टों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए।
बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहरा, संयुक्त निदेशक जगदीप सहगल और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे
Pls read:Punjab: डा. बलजीत कौर द्वारा बच्चों को भीख मांगने से बचाने के लिए प्रयास तेज करने के आदेश