Punjab: पीएमआईडीसी द्वारा हुडको के साथ आपसी सहमति का समझौता सहीबद्ध – The Hill News

Punjab: पीएमआईडीसी द्वारा हुडको के साथ आपसी सहमति का समझौता सहीबद्ध

खबरें सुने
  • समझौता प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में नजदीकी सहयोग विकसित करेगाः दीपती उप्पल

चंडीगढ़, 22 नवंबर

पंजाब के शहरों और कस्बों के सर्वांगीण विकास और स्थानीय निकाय विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त और सशक्त बनाने के लिए पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (पी.एम.आई.डी.सी.) ने केंद्रीय आवास निर्माण और शहरी मामलों के मंत्रालय के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के साथ आपसी सहमति के समझौते पर (एमओयू) हस्ताक्षर किये।

यहां सेक्टर 35 स्थित पंजाब म्यूनिसिपल भवन में पी.एम.आई.डी.सी. के सी.ई.ओ. दीपती उप्पल और हुडको के डायरेक्टर कॉर्पोरेट प्लानिंग एम. नागराज नसल समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद श्रीमती दीपती उप्पल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की अगुवाई में विभाग द्वारा शहरवासियों को बेहतर और गुणवत्ता वाली सेवाएं देने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार किए जा रहे हैं, जिनकी कड़ी के तहत आज यह समझौता हुआ है।

श्रीमती उप्पल ने कहा कि यह समझौता प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में नजदीकी सहयोग विकसित करेगा। हुडको का ह्यूमन सेटेलमेंट्स मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के साथ मिलकर क्षमता निर्माण के कार्यक्रम करवाएगा।

इस मौके पर हुडको से क्षेत्रीय मुखी संजय भार्गव, संयुक्त जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) शोभा कुमार, संयुक्त जनरल मैनेजर (लॉ) संजीव चोपड़ा और वरिष्ठ प्रबंधक (सचिव) आशिष गोयल तथा पी.एम.आई.डी.सी. के जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) हरसतिंदरपाल सिंह ढिल्लों, मैनेजर (क्षमता निर्माण) डॉ. मनप्रीत धालीवाल और डॉ. सुमित अरोड़ा तथा संस्थागत मजबूती विशेषज्ञ मौजूद थे।

 

Pls read:Punjab: नगर सुधार ट्रस्टों के लंबित मामलों का तुरंत समाधान किया जायेः डॉ रवजोत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *