Uttarpradesh: मुख्यमंत्री योगी ने की युवाओं के लिए 10 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण देने की योजना शुरू – The Hill News

Uttarpradesh: मुख्यमंत्री योगी ने की युवाओं के लिए 10 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण देने की योजना शुरू

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमिता को आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बताते हुए युवाओं से इस दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नौकरी और रुपये कमाने के लिए प्रयासरत युवा उद्यमिता में भी कदम बढ़ाएं, सरकार उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी।

1,170 करोड़ के पेप्सिको प्लांट का लोकार्पण:

गोरखपुर में 1,170 करोड़ की लागत से स्थापित पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बहुत जल्द मुख्यमंत्री युवा उद्यमी नाम से योजना ला रही है, जिसमें युवाओं को उद्यमी बनने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। पहले चरण में 5 लाख रुपये और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने का दावा:

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश सुरक्षा के बेहतरीन माहौल से आता है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस नीति के माध्यम से सुरक्षा का यही माहौल प्रदेश में बनाया गया तो उन लोगों और उनके आकाओं को परेशानी होने लगी जिनके लिए अपराध ही पेशा है।

गोरखपुर में निवेश की संभावनाओं पर जोर:

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे 49 एकड़ में फैले प्लांट में कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक एवं दुग्ध उत्पाद तैयार होंगे। उन्होंने यूपी में बदले माहौल से बढ़े निवेश की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं युवाओं से अपील कर चुके हैं कि उद्यमिता में आगे बढ़ने की पर्याप्त संभावना होती है।

रोजगार सृजन पर ज़ोर:

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। दो करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाया है। 60 लाख युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की पूरे विश्व में धूम मची है, जिसके ज़रिए भी बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है।

जीरो टालरेंस नीति का प्रभाव:

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश यूं ही निवेश का पसंदीदा गंतव्य नहीं बना। उन्होंने बताया कि ईज आफ डूइंग बिजनेस की सुविधा, सिंगल विंडो सिस्टम, सुरक्षा का बेहतर माहौल, अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति जैसे बदलाव यहां माहौल बदलने में कारगर हुए। उन्होंने बताया कि जीरो टालरेंस की नीति कुछ लोगों को बुरी लगती है क्योंकि वे ही उनके आका बनकर संरक्षण देते थे, लेकिन प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति जारी रहेगी।

गीडा में निवेश की प्रगति:

मुख्यमंत्री ने गीडा का उदाहरण देते हुए बताया कि 1992 में इसका शिलान्यास हुआ था लेकिन अराजकता के कारण 1998 तक उद्योग नहीं लग पा रहे थे। पिछले तीन से चार वर्षो में ही लगभग 12 हजार करोड़ का निवेश यहां हो चुका है। फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इस समय 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया चल रही है।

युवाओं को घर में नौकरी मिल रही:

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जो युवा नौकरी के लिए बाहर जाते थे, उन्हें अपने घर के पास नौकरी की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि पेप्सिको प्लांट में 90 प्रतिशत कामगार उत्तर प्रदेश के हैं और 70 प्रतिशत से अधिक गोरखपुर के हैं।

मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री योगी ने उद्यमिता को आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बताया।

  • युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू करने की घोषणा।

  • योजना के तहत युवाओं को 10 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।

  • गोरखपुर में 1,170 करोड़ के पेप्सिको प्लांट का लोकार्पण।

  • यूपी में निवेश के लिए सुरक्षित और अनुकूल माहौल बनाने का दावा।

  • जीरो टालरेंस नीति के माध्यम से सुरक्षा का माहौल बनाया गया।

  • गीडा में निवेश की प्रगति पर ज़ोर।

Pls read:Uttarpradesh: योगी का अखिलेश पर हमला- “बबुआ 12 बजे सोकर उठता था, जनता पिसती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *