हल्द्वानी: हल्द्वानी में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से दबोचा है।
बीते कई दिनों से पुलिस की पांच टीमें मुकेश बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। 23 दिन पहले उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की भी कर दी थी।
एसओजी सहित पुलिस की 7 टीमें मुकेश बोरा की तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बदायूं, बरेली, दिल्ली, पंजाब आदि जगह भी डेरा डाले हुए थी। 19 सितंबर को आरोपी मुकेश बोरा को भोजीपुरा के पास देखा गया था। तब से ही पुलिस यूपी में उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।