Israel: लेबनान पर इजरायली हमले तीसरे दिन भी जारी, 25 लोगों की मौत – The Hill News

Israel: लेबनान पर इजरायली हमले तीसरे दिन भी जारी, 25 लोगों की मौत

खबरें सुने

बेरूत: लेबनान पर इजरायल के हमले तीसरे दिन भी जारी हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के गांवों व कस्बों को निशाना बनाया।

26 इजरायली हवाई हमलों में 10 सीरियाई और 15 लेबनानी नागरिक मारे गए हैं। इससे पहले सोमवार को इजरायली हमलों में 558 लोगों की मौत हुई थी। दक्षिणी लेबनान के गांवों में इजरायली लड़ाकू विमानों की गर्जना से खौफ का माहौल है।

इजरायली लड़ाकू विमानों ने सुबह लेबनान के नमाइरीयेह गांव में कई घरों पर हवा से सतह पर मार करने वाली 4 मिसाइलों से हमला बोला। इसके अलावा इजरायल ने लड़ाकू विमानों व ड्रोनों से दक्षिणी लेबनान के गांव-कस्बों में 15 ठिकानों पर बड़ा हमला किया। वहीं पूर्वी लेबनान में 11 हवाई हमलों से तबाही मचा दी।

उधर, इजरायल की राजधानी तेल अवीव और पूरे मध्य इजरायल में हिजबुल्लाह के हमलों की वजह से सायरन बजाने पड़े। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 18 हमलों का दावा किया। वहीं इजरायली सेना का कहना है कि लगभग 300 रॉकेट दागे गए हैं, लेकिन इन हमलों को विफल कर दिया गया है।

हिजबुल्लाह के संचार संपर्क विभाग ने दावा किया कि इजरायल बेक्का घाटी में बारकोड वाले पर्चे गिरा रहा है। हिजबुल्लाह ने लोगों को बारकोड स्कैन न करने की सलाह दी है और कहा कि इन खतरनाक बारकोड को तुरंत नष्ट कर दें। इनके माध्यम से जासूसी हो सकती है और सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *