हरिद्वार: मंगलौर में एक भाई ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही परिजनों और पुलिस को पूरी बात बताई।
घटना देर रात मंगलौर के मोहल्ला मलानपुरा स्थित एक घर में हुई जब 24 वर्षीय शाइस्ता की हत्या उसके भाई अमन पुत्र इमरान ने कर दी।
बताया गया है कि मृतक की दो और बहनें हैं, जिनमें से एक विवाहित है और अपनी ससुराल में है। दूसरी बहन और मां परिवार के साथ रहती है। रविवार रात मां अपनी एक रिश्तेदारी में देवबंद गई हुई थी। सुबह जब वह घर आई तो बेटे ने पूरी बात मां और पुलिस को बताई।
पुलिस के अनुसार, युवक बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था और उसने पहले भी बहन को समझाने का प्रयास किया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Pls read:Uttarakhand: करन माहरा के लिए चुनौतियां बढ़ीं, पार्टी हाईकमान ने निरस्त की नियुक्तियां