हरिद्वार, [29july2024] : दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
पहला हादसा:
नगला इमरती के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में एक कांवड़िया, सागर (गांव पिंजरा, हरियाणा) की मौत हो गई और उसका साथी विशाल घायल है। वहीं, दूसरी बाइक में सवार बेलड़ा रुड़की के दो युवक, अमन चौधरी और अमरेश चौधरी की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरा हादसा:
रुड़की के बेलड़ा गांव के पास एक बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक, अमित (झबरेड़ा) की मौत हो गई। उसका साथी विक्की घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसों की वजह:
हादसों की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांवड़ यात्रा:
हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है। पुलिस ने कांवड़ियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड: गेस्ट टीचरों का आंदोलन, भविष्य अनिश्चित, मांगें जायज?