रुड़की: सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए रील बनाने का शौक एक युवक को महंगा पड़ गया। गंगनहर पुल पर थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक का पुलिस ने ऑनलाइन चालान काट दिया है। साथ ही, युवक को चिह्नित कर उसे थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
चार दिन पुराना है वीडियो: बताया जा रहा है कि यह वीडियो चार दिन पुराना है और पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार थार की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। जिस पुल पर यह स्टंट किया गया है, वह बेहद खतरनाक है और हादसे की आशंका बनी रहती है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया युवक: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के माध्यम से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और युवक की पहचान की। इसके बाद उसका ऑनलाइन चालान काटा गया और नोटिस जारी किया गया।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी: रुड़की पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक का यह कृत्य बेहद खतरनाक था और इससे उसकी अपनी जान के साथ–साथ दूसरों की जान को भी खतरा था।
Pls read:Uttarakhand: बाबा रामदेव पर चौतरफा संकट, GST ने भेजा 27 करोड़ का वसूली नोटिस