मंगलौर, 22 जुलाई – मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफ नगर के समीप एक ढाबे में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना के दौरान ढाबे में खाना खा रहे कई कांवड़ यात्री मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आसफ नगर में स्थित ‘फौजी ढाबा’ में रात के समय काफी संख्या में कांवड़ यात्री मौजूद थे। कांवड़ यात्रियों के लिए खाना बन रहा था, तभी ढाबे की रसोई में अचानक गैस सिलेंडर फट गया। इससे वहां आग भड़क गई और एक जोरदार धमाके के साथ सामान फैल गया। घटना होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। ढाबे के कर्मचारी और कांवड़ यात्री भाग खड़े हुए।
पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हादसे में एक ढाबा कर्मचारी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ढाबे के मालिक का बयान:
ढाबे के मालिक ने बताया कि सिलेंडर के पाइप में आग लगी थी। अधिक गरम होने से धमाका हुआ। इससे ऊपर रखा सामान बिखर गया और गरम सब्जी कर्मचारी के हाथ पर गिरने से उसका हाथ थोड़ा झुलस गया। बाकी सब सुरक्षित हैं।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग बंद