देहरादून। आज ईडी पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं से पूछताछ करेगी। बीते दिन ईडी ने अनुकृति गुसाईं की सास दीप्ति रावत को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुला कर उनके बयान दर्ज किये थे। वहीं हरक सिंह ईडी के दूसरे समन पर भी बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे।
बता दें हरक सिंह रावत के ठिकानों पर 14 फरवरी को ईडी ने छापेमारी की थी। उन्होंने कई दस्तावेज, नकदी और गहने बरामद किए थे। इसके संबंध में आज ईडी अनुकृति से पूछताछ कर सकती है। ईडी ने अनुकृति को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ही बुलाया है।
ई़डी की ओर से पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, उनके रिश्तेदारों और वन अधिकारियों के उत्तराखंड समेत दिल्ली व हरियाणा में 17 जगह छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सीज की थी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: पाखरों रेंज मामले में हरक सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका