हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के 24 घंटे बाद बनभूलपुरा में अतिक्रमण से मुक्त कराई भूमि पर पुलिस चौकी खोल दी गई है। इसी चौकी को बाद में थाने में परिवर्तित किया जाएगा। मंगलवार को डीआईजी डा. योगेंद्र रावत की उपस्थिति व एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने देखरेख में पुलिस चौकी का लोकार्पण हुआ। एसएसपी के अनुसार थाने के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। भविष्य में सभी राजकीय कार्य इसी चौकी में किए जाएंगे।
बनभूलपुरा में मानवाधिकारों के उल्लंघन की अफवाहें को लेकर डीएम वंदना ने आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी क्षेत्र में निरीक्षण कर देखेगी कि कहीं किसी को दिक्कत परेशानी तो नहीं हो रही है। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। चिकित्सा सुविधा व अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन बनभूलपुरा से कर्फ्यू जल्द हटाने के पक्ष में नहीं दिख रहा है। वह हर कदम को फूंक-फूंक कर रख रहा है जिससे कि दोबारा अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न न हो सके। इसलिए हर तरह की स्थितियों पर निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि बुधवार को पूरा बाजार खुला रहेगा। केवल बनभूलपुरा में कर्फ्यू है। हल्द्वानी खुला है। लोगों के लिए कोई रोकटोक नहीं है। अफवाह पर ध्यान न दें।
यह पढ़ेंःUttarakhand: बनभूलपुरा में जहां हुई हिंसा, हटाया अतिक्रमण वहीं बनेगा पुलिस थाना- सीएम धामी