Congress: करन महारा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत को सुनाई खरी खरी – The Hill News

Congress: करन महारा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत को सुनाई खरी खरी

खबरें सुने

देहरादून।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को उनकी इंडिया गठबंधन वाली टिप्पणी पर खूब खरी खोटी सुनाई और नसीहत दी कि सत्ता के घमंड में भाजपा नेता आचरण भूल गए हैं। गौतम ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कुत्ताें का झुंड करार दिया था। महारा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि कुत्ता बड़ा वफादार होता है। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में करन माहरा ने कहा कि जिन्होंने भारत माता के संग वफादारी नहीं की, वे वफादारी क्या जानें। वफादारी को जानने के लिए खुद भी वफादार होना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश प्रभारी को यह भी याद रखना चाहिए कि पांडवों को स्वर्ग की सीढ़ी तक कुत्ता ही लेकर गया था।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम की टिप्पणी को अभद्र करार देते हुए इसकी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि असंतुलित एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयाेग भाजपा की ओछी मानसिकता का परिचायक है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: केंद्र बजट में करों में बढ़े राज्यांश से उत्तराखंड को मिलेंगे 4645 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *