मंडी। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी शहर में ब्राधीवीर के पास रविवार देर रात टैंपो ट्रेवलर व बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार युवाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है।
हादसा घटनास्थल पर मलबे की वजह से माना जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यहां से अपना सामान समेट कर मलबा छोड़ दिया था। सदर पुलिस ने टैंपों ट्रेवलर चालक व कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया है। ललित कुमार पुत्र विधि चंद तहसील बलद्वाड़ा व हरीश कुमार पुत्र राजकुमार गांव धर्मद्वारा तहसील बल्ह जिला मंडी रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक पर मंडी से नेरचौक की ओर जा रहे थे। ब्राधीवीर के पास सुंदरनगर की ओर से तेज गति में आई हरियाणा नंबर की एक टेपों ट्रेवलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
यह पढ़ेंःKota: आईआईटी जेईई की परीक्षा से पहले छात्रा ने किया सुसाइड