कलियर। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के धौलखंड रेंज में एक हाथी ने जंगल में लकड़ी बीनने के लिए आए ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला। पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला निवासी इकबाल (50) सोमवार शाम को अपने भाई अय्यूब और कुछ महिलाओं के साथ धौलखंड रेंज में लकड़ी लेने गया था। लकड़ी लाते समय हाथी ने उसे पीछे से पकड़ लिया।
हाथी ने उसको सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। यह देख उसके भाई और साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया। जिसके बाद हाथी वहां से चला गया। सूचना पर बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि धौलखंड रेंज में इन दिनों हाथियों का जबरदस्त आतंक है। वन क्षेत्र से बाहर निकलकर हाथी ग्रामीणों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले सप्ताह हाथियों के झुंड ने कई किसानों की गन्ने की फसल को भी बर्बाद कर दिया था।
यह पढ़ेंःUttarakhand: नव वर्ष पर सीएम धामी को शुभकामनाएं देने पहुंचे वरिष्ठ नौकरशाह