Uttarakhand: दो मजदूरों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत – The Hill News

Uttarakhand: दो मजदूरों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत

खबरें सुने

देहरादून। उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल में नौकरी तलाशने गए मजदूरों पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है।

मिली सूचना के मुताबिक सुबह काम की तलाश में ग्रामसभा सुरेंद्रनगर निवासी रविन सरदार (58) पुत्र स्व. खिरोद सरदार अपने साथी प्रशांत सरकार (52) पुत्र शिवपद सरकार के साथ सिडकुल गए थे। शाम को दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में झाड़ियों से निकले भालू ने उनपर हमला कर दिया।

भालू के हमला करने पर मजदूर रविन भालू के चुंगल में फंस गए जबकि प्रशांत ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही रविन का पुत्र वहां पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: लकड़ी बीनने गए ग्रामीण को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *