
शिमला। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई गण्यमान्य भाग लेंगे। हिमाचल की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस अनुष्ठान में शामिल होने का निर्णय लिया है।

विक्रमादित्य सिंह ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हम भी उपस्थित रहेंगे। PWD मंत्री ने जय श्री राम, जय देव समाज और जय हिमाचल का नारा देते हुए इसमें शामिल होने की बात लिखी है। विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं और इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। चार दिसंबर को विक्रमादित्य ने पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने जय श्रीराम लिखा था। इस पोस्ट की कैप्शन में लिखा था, सनातन और देव समाज एक है।
यह पढ़ेंःHimachal: सुक्खू कैबिनेट विस्तार आज, राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा लेंगे शपथ