Uttarakhand: रिलायंस ज्वैर्ल्स लूट कांड के आरोपियों के दो सहयोगियों को दून पुलिस बिहार से लाई ट्रांजिट रिमांड पर – The Hill News

Uttarakhand: रिलायंस ज्वैर्ल्स लूट कांड के आरोपियों के दो सहयोगियों को दून पुलिस बिहार से लाई ट्रांजिट रिमांड पर

खबरें सुने

देहरादून। रिलायंस ज्वेर्ल्स में 20 करोड़ के डकैती कांड में आरोपी बदमाशों के दो मददगारों को दून पुलिस बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर आ गई है। इससे पहले बिहार की हाजीपुर कोर्ट से दोनों का ट्रांजिट रिमांड लिया। बता दें कि इन दोनों बदमाशों ने डकैती को अंजाम देने वाले बदमाशों को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और रुपये मुहैया कराए थे। दोनों बदमाशों का दून में पुलिस कस्टडी रिमांड हालिस करने के बाद पूछताछ शुरू करेगी। गत नौ नवंबर को पांच सशस्त्र बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में डकैती डाली थी। शुरुआत में ही साफ हो गया था कि यह काम बिहार की नालंदा गैंग का है, जिसने इसी साल में देशभर के अलग-अलग राज्यों में रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में डकैतियां डाली हैं। इस बीच पुलिस कप्तान अजय सिंह की अगुवाई में बिहार के वैशाली पहुंच गई। यहां से अमृत कुमार और विशाल कुमार नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला कि इन बदमाशों ने घटना करने वाले बदमाशों के खातों में रुपये जमा कराए हैं।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: रिलायंस ज्वैलरी लूट में बिहार के सुबोध गैंग का हाथ, नहीं हाथ लगे अभी लूटेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *