उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की संख्या को लेकर अब सस्पेंस हो गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फंसे मजदूरों की संख्या 41 बताई जा रही है। उत्तराखंड के प्रमुख दैनिक अखबार दैनिक जागरण में यह संख्या 41 बताई है। इसको अलावा हरिभूमि अखबार भी फंसे मजदूरों की संख्या 41 बता रहा है। इन मजदूरों को बचाने के लिए अमेरिका से लाई गई मशीन फिलहाल ठप पड़ी है। सुरंग के भीतर इस्केप टनल खोदने की प्रक्रिया 20 घंटे से ठप पड़ी है। मशीन की कंपन से पहाड़ दरकने लग रहा है। ऐसे में इंदौर से नई मशीन लाई जा रही है। इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार सातवें दिन भी कोशिश जारी है। ये रेस्क्यू ऑपरेशन हर रोज कठिन होता जा रहा है। कभी पहाड़ दरक जा रहा है, तो कभी मशीन खराब हो जा रही है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में लगातार चुनौती पेश आ रही है। शुक्रवार को निकासी सुरंग बनाने के लिए पाइप बिछाने के दौरान एकाएक सुरंग के भीतर पहाड़ दरकने की तेज आवाज सुनाई दी। इससे बचाव दल के सदस्यों व अन्य व्यक्तियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन बचाव अभियान के साथ सुरंग में आवाजाही रोक दी गई।
Pls read:Uttarakhand: राजधानी दून से बाहर होंगी डीजल बसें, सीएनजी और इलेक्टि्रक चलेंगी