पश्चिमी नेपाल में भूकंप से 129 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोग इसमें घायल हो गए हैं। भूकंप से कई मकान धवस्त हो गए हैं। जानकारी के अनुसार रूकुम पश्चिम में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि जाजरकोट जिले में 90 से ज्यादा लोगों की जान गई है। अभी वहां रेस्कयू फोर्च बचाव अभियान जारी है।
बता दें, शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे नेपाल के पश्चिमी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भारत के पीएम मोदी ने भी भूकंप के काऱण हुई जान-माल की हानि पर दुख जताया है। भूकंप का केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का असर भारत और चीन में भी महसूस किया गया। भारत में भी करीब 40 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए।
यह पढ़ेंःUttarakhand: देहरादून में तीन बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर युवक को मारी गोली