Haridwar: रेहड़ी लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या – The Hill News

Haridwar: रेहड़ी लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपित को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

घटना सोमवार सुबह तड़के पांच बजे की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान कारण उर्फ कन्नू निवासी कुम्हारगढ़ा के रूप में हुई। बताया जा रहा है आरोपित युवक ने कनखल हाथी पुल के पास युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। आरोपित युवक की पहचान हर्षित चड्ढा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी हर्षित चड्ढा को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक युवक के खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है।

 

यह पढ़ेंःDehardun: प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती से किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *