हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार इस साल युवाओं के लिए नौकिरयों को पिटारा खोलेगी। इस साल 10 हजार सरकारी नौकरियां देगी। कर्मचारी चयन आयोग को पुनः गठित कर दो महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। हमीरपुर में राज्य चयन आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह हजार अध्यापकों की भर्ती राज्य चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। प्रदेश में 1200 पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी। इनकी स्पेशल टास्क फोर्स गठित होगी जो चिट्टा आदि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकेगी। सरकार 3000 वन मित्र की भर्ती जल्द करेगी। विशेष रूप से सक्षम बच्चों का भत्ता 200 रुपये की जगह 1000 रुपये प्रति माह मिलेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने नादौन में मुख्यमंत्री सबल योजना के शुभारंभ पर कहा कि हमीरपुर में भी डे बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे। गौना करौर स्थित डाईट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में पांच करोड़ रुपये से कन्या छात्रावास बनाया जाएगा। नादौन में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिसमें सभी खेल सुविधाएं होंगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व सीपीएस आशीष बुटेल मौजूद रहे।
यह पढ़ेंःHimachal: 3 सितंबर तक हिमाचल में कमजोर रहेगा मानसून