Himachal: आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कपड़े फाड़े, दुष्कर्म की कोशिश – The Hill News

Himachal: आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कपड़े फाड़े, दुष्कर्म की कोशिश

खबरें सुने

बिलासपुर। जिला बिलासपुर के थाना घुमारवीं के एक गांव में युवक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। जब महिला को छुड़ाने के लिए चाची और सास आई तो उनसे भी गाली-गलौज व मारपीट की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है। आरोपी ने आंगनवाड़ी केंद्र का एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला कि आंगनवाड़ी में सफाई व्यवस्था नहीं है। महिला का आरोप है कि जब उसने इस बारे में एक महिला से बात की तो आरोपित वहां अर्धनग्न अवस्था मे आया और अश्लील हरकतें करने लग गया। आरोपित ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए तथा उसकी और उसकी बेटी की इज्जत लूटने की धमकी भी दी। डीएसपी घुमारवीं चंद्रकांत सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि आरोपित के विरुद्ध बलात्कार, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ भी हाथापाई की गई। आरोपित व्यक्ति का नाम प्रवीण कुमार निवासी अमरसिंह पुरा बताया जा रहा है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: सुक्खू सरकार का आपदा को लेकर फैसला, सरकारी कार्य़क्रमों में नहीं देंगे शॉल, टोपी और पुष्पगुच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *