शिमला। राजधानी शिमला में आज सुबह सेब से लदा एक ट्रक पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। सुबह 8 बजे के करीब शिमला – किन्नौर नैशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन परसेब से लदा ट्रक और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सेब से लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन से चार गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। ट्रक सेब लेकर शिमला की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। इसके बाद पुलिस ने सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग की बसें वाया घणाहट्टी डायवर्ट कर दी है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: अल्मोड़ा के 38 गांवों में 27 घंटे से नहीं आ रही है बिजली