अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कुछ गांवों में सोमवार रात से ही बिजली गुल हो गई है। तीन दिन से लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी हो रही है।
भैसियाछाना व धौलादेवी ब्लाक के गांवों की बीते सोमवार की देर रात से बिजली गुल है। बिजली गुल होने से 38 गांवों की 40 हजार की आबादी अंधेरे में है। 27 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम पर हीला हवाली बरतने का आरोप लगाया है। वहीं ऊर्जा निगम के अधिकारी जल्द आपूर्ति बहाल करने की बात कह रहे हैं। सोमवार देर रात 33 केवी तोली सब स्टेशन में फाल्ट आने से विकासखंड धौलादेवी व भैसियाछाना के तोली, मनीआगर, पनुवानौला, आरतोला, गुरुड़ाबाज, धौलछीना, जमराड़ी बैंड, कसाणबैंड समेत 38 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, मंगलवार को स्यालीधार के पास बिजली की लाइन पर चीड़ का पेड़ भी गिर गया। इससे क्षेत्र में 27 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: नरेंद्रनगर के तपोवन क्षेत्र में उफना नाला, कई वाहन मलबे में दबे