Singapur: भारतीय मूल की महिला को लात मारने वाले चीनी शख्स को तीन महीने की जेल – The Hill News

Singapur: भारतीय मूल की महिला को लात मारने वाले चीनी शख्स को तीन महीने की जेल

सिंगापुर। सिंगापुर के कोर्ट ने भारतीय मूल की महिला से बदसलूकी करने वाले चीनी मूल के सिंगापुरी शख्स को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। दरअसल, मामले 7 मई, 2021 का है, जब आरोपी ने कोविड के दौरान चोआ चू कांग हाउसिंग एस्टेट में नॉर्थवेल कंडोमिनियम में एक 57 वर्षीय भारतीय मूल की महिला का नस्लीय अपमान करने और उसकी छाती पर लात मारकर उसको चोट पहुंचाई थी।

आरोपी वोंग पर जुर्माना भी लगाया गया है और उसे पीड़ित को मुआवजे के तौर 6986 हजार रुपये भी देने होंगे। जुर्माना राशि का भुगतान करने का आदेश देते हुए, जिला न्यायाधीश शैफुद्दीन सरुवान ने जोर देकर कहा कि नस्लीय और धार्मिक शत्रुता के सिंगापुर के समाज में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

यह पढ़ेंःManipur: मणिपुर हिंसा में सुप्रीम कोर्ट ने तीन पूर्व जजों की कमेटी बनाई, सीबीआई जांच निगरानी को भी पूर्व आईपीएस नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *