Uttarpradesh: सदन में संक्षिप्त और स्पष्ट उत्तर दें मंत्री- सीएम योगी – The Hill News

Uttarpradesh: सदन में संक्षिप्त और स्पष्ट उत्तर दें मंत्री- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा व उसके सहयोगी दलों के सदस्यों को सतर्क रहने तथा विवादित और नकारात्मक बयानों से दूर रहने की नसीहत दी है। उन्होंने सरकार के मंत्रियों से विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों के संक्षिप्त और स्पष्ट उत्तर देने की अपेक्षा की है। यह कहते हुए कि लंबे जवाबों में फंसने और उलझने की आशंका होती है। विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की घेराबंदी और पैंतरों से निपटने के लिए रविवार शाम लोक भवन में भाजपा विधान मंडल दल की बैठक हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आप सचेत नहीं रहे और आपके किसी विवादास्पद बयान का आडियो-वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया तो इससे आपकी फजीहत होगी, पार्टी की किरकिरी और सरकार की छवि भी धूमिल होगी। वहीं यदि आप ऐसे बयानों से दूर रहेंगे तो कोई रिकार्डिंग भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *