Breaking news: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मौन व्रत

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आरोपियों को बचाने व वीआईपी के नाम पर धामी सरकार की चुप्पी को लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रखा है। धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी अगुवाई कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के आरोप है कि सरकार वनंतरा प्रकरण को दबाने व वीआइपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

प्रकरण में प्रभावित परिवार न्याय की आस लगाए है। आरोप लगाए कि सरकार की दमनकारी फैसले से क्षुब्ध होकर कांग्रेसी मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। धरना स्थल में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, राजकुमार, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी अमरजीत सिंह विशाल मौर्य, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली इत्यादि उपस्थित हैं।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: जौनसार बावर में कई जगह मोटर मार्ग बंद, किसानों के उत्पाद नहीं पहुंच रहे मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *