विकासनगर: जौनसार बावर में जगह-जगह पहाड़ों पर मलबा आने से 12 मोटर मार्ग बंद हो गए, जिससे करीब 35 गांवों के ग्रामीणों की उपज कृषि मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है। यातायात बाधित होने की वजह से जगह जगह उपज से भरे वाहन फंसे हुए हैं।
टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, बींस, अदरक, गागली, शिमला मिर्च आदि उपज समय पर मंडी न पहुंचने की वजह से बाजार में सब्जियों के रेट में काफी उछाल आया है, जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पड़ रहा है। लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर इच्छाड़ी, पाथुवा व पाटन गांव के पास मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।
दातनू बड़नू मोटर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा आया हुआ है, जबकि साहिया समाल्टा मोटर मार्ग किमी पांच पर मलबा आने से बंद है। डयूडीलानी ठलीन सकरोल मोटर मार्ग पर पिनगिरी गांव के समीप मलबा आने से यातायात बाधित है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: पूर्व सीएम निशंक से मिलने उनके आवास पहुंचे सीएम धामी