देहरादून। धोखाधड़ी के कई मामलों में वांटेड इनामी गैंगस्टर अतीक अहमद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने दामाद के घर में किरायेदार बनकर रह रहा था। वसंत विहार प्रभारी थाना निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि वसंत विहार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते चार मई की देर शाम अतीक अहमद को उसके दामाद इमरान के झाझरा स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वहां किरायेदार बनकर रह रहा था।
इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध शहर कोतवाली और प्रेमनगर थाने में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अतीक तुंतोवाला का रहने वाला है। उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के साथ ही धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं।
यह पढ़ेंःguwahati : फिल्म देखते हुए महिला को चूहे ने काटा, अदालत ने सिनेमाघर पर लगाया 67 हजार जुर्माना