ऋषिकेश। मनसा देवी क्षेत्र में तीन युवकों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने घर में रखे समान की तोड़फोड़ करने के साथ पीड़ित की बेटियों से भी छेड़छाड़ की। तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने बताया कि मनसा देवी, गुमानीवाला निवासी एक महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। महिला ने बताया कि तीन स्थानीय युवक चाकू लेकर उनके घर में घुसे और उन्होंने घर के बर्तनों को तोड़ दिया। विरोध करने पर महिला के पति से मारपीट की। घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया, चिकित्सकों को उनके सिर में टांके लगाने पड़े। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज तथा छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।