uttarpradesh : माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कसा शिकंजा, गैंगस्टर मामले में आज सुनवाई – The Hill News

uttarpradesh : माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कसा शिकंजा, गैंगस्टर मामले में आज सुनवाई

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कस गया है। गैंगस्टर के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी व उसके 12 गुर्गों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्तार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकील से 30 मिनट की मुलाकात की भी मांग की थी। कोर्ट इस पर भी सुनवाई करेगी। मुख्तार की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।

फर्जी तरीके से एंबुलेंस का पंजीकरण कराने का केस दर्ज होने के बाद पिछले साल 24 मार्च को मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मुख्तार जेल में बंद रहकर भी हत्या, अपहरण व जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने के कृत्य करवाता रहा। एसएचओ देवा पंकज कुमार सिंह ने मुख्तार समेत 13 लोगों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया था। इस केस में अदालत में आरोपों पर बहस होने जा रही है।

यह पढ़ेंःCM YOGI : अब यूपी में कोई माफिया किसी उद्यमी को नहीं डरा धमका सकेगा

 

यह हुआ अब तक
– 21 मार्च 2013 को एक एंबुलेंस यूपी एटी 7171 एआरटीओ आफिस में फर्जी दस्तावेज से पंजीकृत कराई गई।
– 31 मार्च 2021 को यह एंबुलेंस मुख्तार द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान प्रयोग करती पाई गई।
– 2 अप्रैल 2021 को बाराबंकी के तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ के डॉ. अलका राय के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया।
– 4 जुलाई 2021 को पुलिस ने इस मामले में मुख्तार अंसारी, डॉ. अलका राय समेत कई के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
– 24 मार्च 2022 को पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने मुख्तार अंसारी के गैंगचार्ट पर अनुमोदन दे दिया।
– 25 मार्च 2022 को शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगो के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ जिसकी सुनवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *