लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कस गया है। गैंगस्टर के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी व उसके 12 गुर्गों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्तार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकील से 30 मिनट की मुलाकात की भी मांग की थी। कोर्ट इस पर भी सुनवाई करेगी। मुख्तार की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।
फर्जी तरीके से एंबुलेंस का पंजीकरण कराने का केस दर्ज होने के बाद पिछले साल 24 मार्च को मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मुख्तार जेल में बंद रहकर भी हत्या, अपहरण व जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने के कृत्य करवाता रहा। एसएचओ देवा पंकज कुमार सिंह ने मुख्तार समेत 13 लोगों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया था। इस केस में अदालत में आरोपों पर बहस होने जा रही है।
यह पढ़ेंःCM YOGI : अब यूपी में कोई माफिया किसी उद्यमी को नहीं डरा धमका सकेगा