CM YOGI : अब यूपी में कोई माफिया किसी उद्यमी को नहीं डरा धमका सकेगा – The Hill News

CM YOGI : अब यूपी में कोई माफिया किसी उद्यमी को नहीं डरा धमका सकेगा

खबरें सुने

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में किसी व्यापारी से कोई रंगदारी मांगने से डरेगा। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगों के कलंक से मुक्त कर दिया। जो पहले उप्र की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे, आज वे खुद संकट में हैं। अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को डरा-धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सुरक्षित राज्य है। उनकी पूंजी की सुरक्षा की भी गारंटी देता है।

मुख्यमंत्री लखनऊ-हरदोई की सीमा पर पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए मंगलवार को लोक भवन में केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय और राज्य सरकार के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि उप्र में वस्त्रोद्योग की समृद्ध परंपरा रही है। कभी वस्त्रोद्योग के केंद्रबिंदु के तौर पर मशहूर कानपुर देश की गिनती देश के चार-पांच बड़े महानगरों में होती थी। एक कालखंड ऐसा भी आया जिसमें उत्तर प्रदेश की यह पहचान खत्म होने लगी। बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है, पिछले छह वर्षों में उसका सर्वाधिक लाभ उप्र को मिला है। उप्र में कारोबार के लिए आज बेहतरीन माहौल और कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

यह पढ़ेंःatiq ahmed : साबरमती जेल से अतीक चला रहा था वसूली का कोरोबार, मोबाइल चैट लीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *