शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मृत्यु हो गई। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित 371 पॉजिटिव केस आए हैं। जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति के दौरे के चलते अपनी कोरोना जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
हालांकि मंगलवार को जयराम ठाकुर नेरचौक में थे। रिपोर्ट आने वाले वह शिमला रवाना हो गए।कोरोना जांच के लिए 5118 सैंपल लिए गए थे। 485 संक्रमित स्वस्थ हुए,जिससे एक्टिव केस कम होकर 1789 रह गए हैं। हमीरपुर में 79, कांगड़ा में 73, मंडी में 66, बिलासपुर में 38, चंबा में 23, शिमला व सिरमौर 21, 21, सोलन में 18, कुल्लू में 15, ऊना में 14, लाहौल स्पीति में दो और किन्नौर में एक नया मामला आया है। अब तक प्रदेश में 4211 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
यह पढ़ेंःCM YOGI : अब यूपी में कोई माफिया किसी उद्यमी को नहीं डरा धमका सकेगा