atiq ahmed : साबरमती जेल से अतीक चला रहा था वसूली का कोरोबार, मोबाइल चैट लीक – The Hill News

atiq ahmed : साबरमती जेल से अतीक चला रहा था वसूली का कोरोबार, मोबाइल चैट लीक

खबरें सुने

लखनऊ। अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उनके रंगदारी के कई तथ्य सामने आ रहे हैं। अतीक अहमद की एक वाट्सएप चैट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। चैट में अतीक लखनऊ के बिल्डर मुस्लिम खान को धमका रहा है। अतीक लिखता है कि ‘….मैं अभी मरने वाला नहीं’ ।

यूपी पुलिस ने अभी इस चैट के सही होने की आधिकारिक पुष्टि की है और न ही खंडन। वरिष्ठ अधिकारियों का यह जरूर कहना है कि प्रसारित चैट को भी जांच में शामिल किया जाएगा। एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया था कि बिल्डर मो. मुस्लिम खान ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को 80 लाख पहुंचाए थे। प्रसारित चैट जिस मोबाइल से की गई है, उसका नंबर एमपी के नाम से फीड है। अतीक लिखता है कि ‘मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज … (गाली लिखते हुए) लोग हमारे खिलाफ एफआइआर लिखा रहे हैं और पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। … आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं। … मैंने सब्र कर लिया है मेरे कोई लड़के न डाक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे और सिर्फ हिसाब होना है और इंशाल्लाह बहुत जल्दी हिसाब शुरू कर दूंगा…।’

अतीक आगे लिखता है कि ‘जहां तक आपका घर है कोई जान से मारने लायक नहीं है लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीन लोग पेट भर मार खाएंगे। मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी ईडी कर रहे, ईडी ने अभी आपका पैसा सीज तो किया नहीं। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं। …आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया। …लेकिन हमारे जो पैसे हैं तुरंत दे दें तो वो ही इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद …. आपकी तरफ से ध्यान हट जाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *