हिमाचल प्रदेश सरकार ने खरीफ फसलों के बीजों की कीमतें 15 रुपये तक बढ़ा दी हैं, वहीं सब्सिडी पर मिलने वाले बीजों की मात्रा कम कर सब्सिडी भी घटाई है। मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को कृषि बीज और अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं। वर्ष 2023-24 में खरीफ फसल के दौरान किसानों को दिए जाने वाले बीज के दाम और मात्रा तय की है। सरकार पहले किसानों को जितना चाहे बीज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाती थी। अब सब्सिडी पर मिलने वाले बीज की मात्रा सीमित कर दी है। तय मात्रा से ज्यादा खरीदने पर किसानों को बाजार के अनुसार भुगतान करना होगा।
किसानों को मिलने वाली सब्सिडी भी 10 से 10 रुपये तक कम कर दी गई है। परेशानी उन किसानों को होगी, जिनके पास 100 से 150 कनाल तक कृषि योग्य भूमि है। कृषि विभाग के विक्रय केंद्र के माध्यम से मिलने वाले बीज में मात्रा तय की गई है। अधिक बीज खरीदने पर किसानों को सब्सिडी नहीं मिलेगी। निदेशक, कृषि विभाग डॉ. राजेश कौशिक सरकार ने इस बार के बजट में जितना पैसा कृषि के लिए रखा है, उसी हिसाब से इसे खर्च किया जा रहा है। इसके अलावा बीजों की कालाबाजारी रोकने के लिए भी यह कदम उठाया गया है। ,
बीजों पर मिलने वाली प्रतिकिलो सब्सिडी (रुपयों में)
बीज पूर्व में वर्तमान में
बाजरा 40 30
बरसीम 75 50
मक्की 40 30
धान हाईब्रीड 95 80
धान इंप्रूवड 10 10
चरी 25 20
गेहूं 16 15
जौई 19 15
मक्के चारा 25 20
यह पढ़ेंःhimachal : जुलाई से हिमाचल में शतप्रतिशत ई-आफिस प्रणाली- सीएम सुक्खू