chardham yatra : केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत

खबरें सुने

केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई है। थाना गुप्तकाशी पुलिस को मंगलवार रात 8:30 बजे सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति खाई में घायल अवस्था में पड़े हैं। मोबाइल की लोकेशन के आधार उन घायलों की ढूंढ खोज की गई तो मदन फर्नीचर, सेमी के पास मोड़ पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था मे तथा एक व्यक्ति बेहोशी में मिला तथा एक के उपर मोटरसाइकिल थी।

दोनो को लोगो की मदद से खाई से निकलकर पुलिस की गाड़ियों से सरकारी हॉस्पिटल गुप्तकाशी मे दाखिल कराया गया जिसमे सुशील निवासी बरेली घायल को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है तथा दूसरा व्यक्ति सुरेश , निवासी बरेली को मृत घोषित किया गया है। इनके साथ दो व्यक्ति मोटरसाइकिल मे पर थे , ये सभी केदारनाथ से दर्शन करके वापस रूद्रपयाग लोट रहे थे । इनके घर पर सूचना दे दी गई है। आवश्यक करवाई की जा रही है।

यह पढ़ेंःchardham yatra : बाबा केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट, 10 हजार श्रद्धालु रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *